हज यात्रियों का पहला दल रविवार को रवाना हुआ। लाडनूं पुलिया से रवाना हुए दल में मो. नदीम राव, हारून लीलगर, मेईनुद्दीन पडि़हार, युनुस भाटी सहित कुल 8 जने हज के लिए रवाना हुए। किसान नेता इलिास खान, एड. तिलोकचन्द मेघवाल, आसिफ राईन, महबूब, उस्मान, वसीम, अयुब, अंजुम, जुबैद, अकरम, फारूक सहित अनेक जनों ने हज के लिए रवाना होने वाले यात्रियों का माला पहना कर विदा किया। हज पर जाने वाले यात्रियों ने कहा कि वे वहां पर देश और दुनिया में अमन चैन व उन्नति की दुआ करेंगे।