गुरू पुर्णिमा पर बही भजनों की सुर सरिता

गुरू पुर्णिमा के अवसर पर दुलियां बास स्थित सिद्धश्री संकट मोचन हनुमान मन्दिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में कथा वाचक एवं मन्दिर के पुजारी रघुवीर पुजारी ने अपने दादा स्व. कन्हैयालाल हरितवाल के चरणों में वंदना करते हुए जीवन में गुरू के महत्व को बताया। भजन संध्या में मन्दिर के प्रधान पुजारी सुरेश कुमार हरितवाल सहित जोगेन्द्र कत्थक, दौलत कत्थक, नेमीचन्द बागड़ा ने एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे तक चली भजन संध्या में श्रोताओं ने रात भर रूक कर भजनों का आनन्द लिया। आयोजन को सफल बनाने में भगवतीप्रसाद सुरोलिया, शंकरलाल सामरिया, विकास बगडिय़ा, महेन्द्र चोटिया, योगेश प्रजापत, विट्ठल गौड़, वासुदेव शर्मा, मानव माटोलिया, दुष्यंत माटोलिया, अवध शर्मा, ललित प्रजापत, कुलदीप मिश्रा ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here