
सरदारशहर में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत एवं महिला के साथ दुष्कर्म एवं अमानवीय व्यवहार के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं भीम सेना के संयुक्त तत्वाधान में उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में पूर्व पार्षद रतनलाल नायक, रणजीत सांखला, निखिल आर्य, विश्वदीपक काछवाल, मोहित बोचीवाल, विक्की परावा, विजय मोदी, परमानन्द काकड़ा, अमन सोनी, देमाराम मुन्दड़ा, मेघाराम ईंयारा, मनोहर नायक, परमानन्द नायक, विरेन्द्र मेघवाल, गीगाराम नायक सहित क्षेत्र के अनेक लोग शामिल थे।