ग्रीन स्पेस योजना के अन्र्तगत करोड़ों रूपये खर्च कर किये जा रहे नाथो तालाब के सौंदर्यकरण के तहत की गई मिट्टी की भराई बरसात के साथ ही अनेक स्थानों से बह गई। सौंदर्यकरण के लिए केन्द्र सरकार द्वारा ग्रीन स्पेस योजना के तहत नाथो तालाब का चयन किया गया था। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान जयपुर आगमन के दौरान किया था। जिसके बाद नाथो तालाब के सौंदर्यकरण के लिए तालाब के आस-पास की कुछ जगह छोड़ कर शेष में रेत की भरती करवाई गई और उस पर पेड़ -पौद्ये लगाये गये तथा झूले एवं ओपन जिम शुरू किया गया।
तालाब का सौंदर्यकरण होने के बाद आई पहली बरसात में ही मिट्टी खिसक गई तथा एक दो स्थानों पर बनाई गई छोटी दीवारें तोड़ कर भी सड़क का पानी तालाब में पंहूच गया। इसी प्रकार यहां बनाये गये कुछ निर्माण कार्यों में भी दरारें आ गई। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने बताया कि उन्होने एक्सईएन एवं एईएन के साथ ग्रीन स्पेस का निरीक्षण किया तथा मिट्टी के कटाव को रोकने के इंतजाम करने के निर्देश दिये।