
भामाशाह नरपतसिंह चौरडिय़ा के सौजन्य निराश्रित गौ वंश को हरी घास का आहार दिया गया। माणकचन्द सराफ ने बताया कि छापर रोड़ पर जिला परिवहन कार्यालय के पास, गनोड़ा रोड़ स्थित सिंघी प्याऊ के पास निराश्रित गायों को हरा चारा खिलाया गया। इस अवसर पर नोरतन मोयल, मांगीलाल गुलेरिया, एड. मनीष दाधीच, प्रदीप सराफ, निर्मल स्वामी, विक्रमसिंह चोबदार, विजय मोदी, डॉ. दीपेन्द्रसिंह, अमित पारीक, योगेश शर्मा ने अपनी सेवाऐं दी।