515 बच्चों ने लिया प्रतियोगिताओं में भाग

धूम धड़ाका चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अग्रसेन भवन में फन फेयर का आयोजन किया गया। उपखण्ड अधिकारी रतन कुमार स्वामी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित फन फेयर में समाजसेवी पवन सोनी, अविनाश मारोठिया, माणकचन्द सराफ विशिष्ट अतिथि थे। ट्रस्ट के सेटलर ट्रस्टी बसन्त बोरड़ ने बताया कि इस मेले में विभिन्न प्रकार के सामान की करीब 50 स्टॉल्स लगाई गई थी। सुबह से लेकर रात तक आयोजित इस फन फेयर में विभिन्न स्टॉल्स द्वारा लक्की ड्रॉ रखे गये थे, इसके साथ ही ट्रस्ट द्वारा भी प्रत्येक घंटे में लक्की ड्रॉ 10 ग्राम चांदी का सिक्का रखा गया था।

स्व. माणक बाफना की स्मृति में पृथ्वीराज बाफना के सौजन्य से विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। सोलो, ड्यूट व ग्रुप डांस में 315 बच्चों ने भाग लिया। डांस प्रतियोगिता के निर्णायक वीणा भोजक व हंसध्वनि शर्मा थी। चित्रकला प्रतियोगिता में 200 बच्चों ने भाग लिया। ट्रस्ट के मनीष बोरड़, नीतिन बोरड़, गौरव कठातला, धर्मेन्द्र फूलफगर, महेश तंवर, लोकेश बोरड़, कुलदीप दुगड़, योगेश पारीक, मनोज सोनी, रौनक बांठिया, विकास सोनी, चन्द्रकान्त खुडिया, दिनेश पंवार, खुशबू बोरड़, डिम्पल सेठिया, रेखा तंवर, डॉ. पूजा फूलफगर, ममता दूगड़, कोमल दाधीच, काजल दाधीच, सीमा बोरड़, निमिषा खेतान ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here