भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व 2019 सदस्यता अभियान कार्यशाला का आयोजन मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी की अध्यक्षता आयोजित की गई। सदस्यता अभियान के जिला संयोजक बजरंग गुर्जर ने सदस्यता अभियान की जानकारी दी। पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल ने प्रत्येक बूथ पर कम से कम सौ नये सदस्य बनाने की अपील करते हुए जिन बुथों पर पार्टी कमजोर रही है उन पर विशेष ध्यान देकर उन्हे मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी मालीराम सारस्वत, जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल आर्य, विधानसभा संयोजक वैद्य भंवरलाल शर्मा, जिला मंत्री नरेन्द्र तंवर ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष यशोदा माटोलिया, महामंत्री भंवरलाल गिलाण, पवन माहेश्वरी, एड. मनीष दाधीच, खुशीराम चान्दरा, नवरतन पुरोहित, नरेन्द्र गुर्जर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।