गंदे पानी से होकर श्मसान घाट पहुंच रही शव यात्राएं

शहर में सावन के तीसरे दिन शुक्रवार को हुई बारिश से मौमस खुशनुमा रहा। शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शहर के विभिन्न बस्तियों व मुख्य मार्ग जलमग्र हो गये। शहर के नलिया बास, हरिजन बस्ती, कोठारी रोड़, नाथो तालाब के पास, भोजलाई बास, भूतनाथ मन्दिर सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर बरसाती पानी एकत्रित होने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर की गलियों में पानी एकत्रित होने से सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं, बाइक चालकों, पैदल राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को 25 एमएम बारिश दर्ज की गयी। भोजलाई बास में स्थित श्मसान मार्ग के सामने बरसाती पानी जमा होने से दूसरे दिन शुक्रवार को वार्ड नं. 32 चापटिया तलाई के पास स्थित श्मसान घाट में अन्तिम संस्कार को आने वाली शव यात्राओं को भी गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को नलिया बास निवासी भंवरलाल खड़ोलिया (75) की शव यात्रा भी श्मसान घाट के सामने एकत्रित गंदे पानी से होते हुए मोक्ष धाम पहुंची। नगरपरिषद द्वारा श्मसान भूमि के सामने पानी निकासी के लिए प्रंबध नही होने के कारण अन्तिम यात्रा में आने वाले लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।

इसी प्रकार पत्रकार अजय स्वामी की पत्नी ममता स्वामी की भी शव यात्रा गंदे पानी से होकर गुजरी। इस शव यात्रा में शहर के प्रबुद्ध नागरिक शामिल थे। जिन्होने श्मसान भूमि के पास गंदे पानी की निकासी नही होने पर खेद और नगरपरिषद से मोक्ष धाम के पास से तत्काल बरसाती पानी निकालने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here