
केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले द्वारा कर्नाटक में जेडीएस की सरकार गिरने के बाद राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के दिये गये बयान पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पलटवार किया है। मेघवाल ने सुजानगढ़ स्थित जय निवास पर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राजस्थान की जनता स्वाभिमानी जनता है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में 1952 के बाद आज तक ऐसा घटनाक्रम राजस्थान में नही हुआ। उन्होनें कहा कि अठावले में अगर हिम्मत है तो वो ऐसा करके दिखाये।
मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस एकजुट है और आगे भी रहेगी। उन्होनें कहा कि प्रदेश में 5 साल तो ठाठ से कांग्रेस की सरकार चलेगी। इससे पूर्व सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में मेघवाल के समक्ष खेतों से गुजरने वो कटाणी रास्ते खुलवाने, आवास योजना के तहत मकान बनवाने, ट्रांसफार्मर हटाने व तबादलों के लिए आवेदन आये। मेघवाल ने कई समस्याओं का अधिकारियों को फोन कर मौके पर निस्तारण किये। इस दौरान डीवाईएसपी नरेन्द्र शर्मा, देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राधेश्याम अग्रवाल, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका, नगरपरिषद उपसभापति बाबूलाल कुलदीप, धर्मेन्द्र किलका, खींवाराम मेहरड़ा सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।