वार्डों के परिसीमन में गड़बड़ी का आरोप, भाजपाईयों ने आयुक्त का घेराव कर सौंपा ज्ञापन, बताई गड़बडिय़ां सतापक्ष को फायदा पंहूचाने का लगाया आरोप

राज्य सरकार के आदेशानुसार हो रहे वार्डों के परिसीमन में गड़बड़ का आरोप लगाते हुए भाजपा पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने नगरपरिषद में आयुक्त बसन्त कुमार सैनी के समक्ष प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा मण्डल अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश सोनी के नेतृत्व में दिये गये ज्ञापन में बताया गया है कि परिसीमन के दौरान ऐसी अनेक गलियां हैं, जिन्हे किसी भी वार्ड में शामिल नहीं किया गया है। ज्ञापन में बताया गया है कि वार्ड नं. 38 में अनुसूचित जाति की जनसंख्या शुन्य दर्शाई गई है, जबकि इस वार्ड में पार्षद गणेश मण्डावरिया, सेवानिवृत प्रधानाचार्य सुरजाराम डाबरिया सहित अनुसूचित जाति के अनेक घर शामिल किये गये हैं। इसी प्रकार वार्ड नं. 49 में भी अनुसूचित जाति की जनसंख्या 14 बताई गई है, जबकि इसमें बाल्मिकी बस्ती का एक पूरा चक शामिल किया गया है।

वहीं अनेक मकान ऐसे भी हैं जिन्हे दो वार्डों में दर्शाया गया है। ज्ञापन में वार्डों को जातिगत व राजनैतिक से बनाने का आरोप लगाते हुए बताया है कि वार्ड नं. 54 को चार किमी लम्बा कर दिया गया है। वहीं वार्डों के गठन में जनसंख्या के आंकड़ों को कैसे विभाजित किया गया है। वहीं नेता प्रतिपक्ष ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि बार-बार मांगने के बाद भी ब्लॉक बाउण्ड्री के नक्शे अभी तक उपलब्ध नहीं कराने से आपकी नियत पर शक हो रहा है। ज्ञापन में जानबुझकर सतारूढ़ पार्टी को खुश करने एवं फायदा पंहूचाने के लिए मनमाने तरीके से वार्डों को तोडऩे का भी आरोप लगाया है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में भंवरलाल गिलाण, मदनलाल गुलेरिया, मनोज पारीक, नरेन्द्र गुर्जर, वैद्य भंवरलाल शर्मा, वजीर खां, गणेश मण्डावरिया, रेवन्तमल पंवार, बाबूलाल गुर्जर, मनोज दाधीच, ओमप्रकाश गुलेरिया सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता साथ थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here