731 मरीजों को दिया परामर्श, टेलीमेडीसीन सेन्टर का किया उद्घाटन

भारत हॉस्पीटल एवं संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पीटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में चिकित्सकीय परामर्श, जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पीटल जयपुर के चिकित्सकों ने 731 मरीजों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर संतोकबा दुर्लभजी मेमोरियल हॉस्पीटल जयपुर एवं भारत हॉस्पीटल के मध्य टेलीमेडीसीन सेन्टर का उद्घाटन में दुर्लभजी हॉस्पीटल के सचिव योगेन्द्र दुर्लभजी एवं डॉ. सरोज कुमार छाबड़ा ने फीता काट कर किया। दुर्लभजी ने बताया कि इससे सुजानगढ़ बैठा हुआ मरीज जयपुर बैठे चिकित्सक से परामर्श ले सकता है। यह राजस्थान में पहला टेलीमेडीसीन सेन्टर है। योगेन्द्र दुर्लभजी एवं जयपुर से आये चिकित्सकों का स्वागत भारत हॉस्पीटल के गुलाम खां, प्रहलाद जाखड़ आदि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here