सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी मास्टर भंवर लाल मेघवाल ने कहा है कि क्षेत्रा में शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। अपनी खून-पसीने की कमाईको जन सेवा के काम में लगाने वाले भामाशाहों से सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। वे शनिवार को सुजानगढ़ के राजकीय बगडयि़ा उप जिला अस्पताल में भामाशाह अब्दुल करीम खीची की ओर से दिवंगत पत्नी न्यामत की स्मृति में बनाए गए पर्ची वितरण काउंटरों के उद्घाटन अवसर पर उपस्थितजनों को सम्बोधित कर रहे थे।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पूर्ववर्ती कार्यकाल के दौरान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना शुरू की थी, जिसमें विभिन्न स्तर के अस्पतालों में 350 से लेकर 650 प्रकार की दवाएं नि:शुल्क दिया जाना शुरू किया गया था। अब पुन: उस योजना को मजबूत किया जा रहा है तथा भविष्य में कैंसर, हृदय रोग जैसी बड़ी एवं गंभीर बीमारियों की दवा भी नि:शुल्क वितरित की जाएगी। राज्य सरकार चिकित्सा, शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अकूत धन खर्च कर रही है लेकिन यदि भामाशाह भी यहां पैसा लगाते हैं तो इससे सेवाओं में और ज्यादा बेहतरी आ सकती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने को प्रतिबद्ध है तथा सतत यह प्रयास कर रही है कि गरीबों को और अधिक बेहतर एवं गुणवत्ता युक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। इस दौरान उन्होंने कहा कि सुजानगढ़ के इस चिकित्सालय में रोगियों के भार को देखते हुए वे प्रयास कर रहे हैं कि थोड़ा खुले में कोई जमीन मिल जाए तो वहां इस अस्पताल के लिए भवन का निर्माण करवा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि अस्पताल में क्षतिग्रस्त एवं जर्जर शौचालयों को तोड़कर नए शौचालय बनाए जाएंगे ताकि रोगियों एवं परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। समारोह में सामाजिक न्याय एवं आपदा मंत्री ने क्षेत्र में कराए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि सुजानगढ़ के विकास में वे कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे और इसमें कभी धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने बताया कि वे कोलकाता में प्रवासियों से मिलकर सुजानगढ़ शहर के विकास के लिए बात करेंगे। उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि अपने पेशे में ईमानदारी और संवेदनशीलता बरतें तथा अस्पताल में आने वाले रोगियों का ऐसा बेहतरीन उपचार करें कि आने वाले समय में सुजानगढ़ के चिकित्सकों एवं अस्पताल का नाम लोगों की जबान पर हो। इस दौरान राधेश्याम अग्रवाल ने कहा कि अब्दुल करीब खीची ने इस काउंटर निर्माण के साथ बेहतर शुरुआत की है, दूसरे भामाशाहों को भी चिकित्सा सेवाओं की सुदृढता के लिए काम करना चाहिए।
इस दौरान सभापति सिकंदर अली खिलजी, अब्दुल करीब खीची, प्रधान गणेश ढाका, उप सभापति बाबूलाल कुलदीप, हाजी इशाक खीची, मो. असगर खीची, विद्याधर बेनीवाल, प्रदीप तोदी, रामावतार शर्मा आदि मंचस्थ थे। संचालन डॉ घनश्याम नाथ कच्छावा ने किया। पीएमओ डॉ महेश शर्मा ने आभार जताया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी ने फीता काटकर एवं शिलापट्टिका अनावरण कर काउंटरों का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में जन सम्पर्क अधिकारी एवं साहित्यकार डॉ. कुमार अजय ने अपनी स्वरचित पुस्तक काबिना मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल को भेंट की। संचालन डॉ. घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।