चाण्डक रोड़ स्थित माहेश्वरी भवन में महेश नवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में पं. सिद्धार्थ लाटा द्वारा किये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान महेश की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया गया। इस अवसर पर कलाकारों द्वारा सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गई। कार्यक्रम में माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल, देवकृष्ण मालपानी, अशोक जाजू, श्रीराम बिहानी, श्रीचन्द कांकाणी, मनोज सोमानी, मुरली राठी, एड. प्रियांशु लड़ा, माहेश्वरी महिला संगठन की लक्ष्मीदेवी लड़ा, स्वाति माहेश्वरी, कौशल चांडक, विनीता लाहोटी सहित माहेश्वरी समाज के अनेक लोग उपस्थित थे।