विश्व योग दिवस के अवसर पर शहर के सुरजकुमारी गाड़ोदिया बालिका आदर्श विद्या मंदिर में उपखण्ड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। योगाचार्य ओमप्रकाश सोनी ने ओम के उच्चारण के साथ अनुलोम, विलोम, शीतली, भाम्ररी, व कपालभाति, प्राणायाम सहित विभिन्न योग की क्रियाएं उपस्थित जनों को करवायी। कार्यक्रम में उपखण्ड अधिकारी रतनलाल स्वामी ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी योग किया। इस अवसर पर एडीजे रामपाल जाट, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम माहिच, डीवाईएसपी नरेन्द्र कुमार शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त हेमन्त सैनी सहित उपस्थित सैंकड़ो की संख्या में लोग ने योग किया। इसी प्रकार स्थानीय राजकीय आदर्श कनोई बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्नेहप्रभा के निर्देशन में स्कूल स्टाफ व छात्राओं को योग कराया गया। मिश्रा ने उपस्थित छात्राओं व स्कूल स्टाफ को योग का महत्व बताते हुए कहा कि भागमभाग भरी दिनचर्या में नियमित प्रात: आधा घण्टे योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है।
स्नेहप्रभा ने कहा कि नियमित रूप से सूर्य नमस्कार करने से भी हम स्वस्थ रह सकते है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सरोज पूनिया वीर ने योग की महत्ता बताते हुए नियमित रूप से जीवन में अपनाने हेतु प्रतिज्ञा दिलवायी। सिंघी मन्दिर द्वारा संचालित योग क्लब ने मन्दिर परिसर में पाँचवे अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शानदार आयोजन किया । सामूहिक वन्देमातरम गायन से प्रारम्भ कार्यक्रम में योग शिक्षक लक्ष्मी नारायण टेलर ने दैनिक व्यायाम के साथ सूर्य नमस्कार, मयूरासन, मंडूक आसन, नौकासन, भुजंग आसन, योग मुद्रा, ताङासन, उत्तान पाद आसन,शीर्षासन आदि का अभ्यास कराया। कार्यक्रम संचालिका मुक्ता जैन ने इन आसनों का महत्व स्पष्ट किया। इस अवसर पर 18 वर्षों से निरन्तर सेवारत योग शिक्षक लक्ष्मी नारायण का उल्लेखनीय सेवाओं के लिए महिला व पुरुष वर्ग द्वारा माला, शॉल व अंगवस्त्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। वयोवृद्ध क्लब सदस्य शम्सुद्दीन स्नेही को शॉल औढाकर सम्मान प्रदान किया गया। पूजा स्वामी ने योग से हुए लाभ सम्बन्धी अपने अनुभव सुनाये । हाजी शम्सुद्दीन स्नेही ने योग दिवस की महता व ऐतिहासिक पृष्ठ भूमि पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित सम्भागियों का आभार व्यक्त किया। इसी प्रकार जांगिड़ ब्राहृाण सेवा समिति के बैनर तले स्वामी कानपुरी महाराज के सानिध्य में योग शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में विश्वकर्मा महिला मंच एंव विश्वकर्मा युवा मंच के सैंकड़ो कार्यकतार्ओ ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर कानपुरी महाराज द्वारा पौधारोपण किया गया। इसी प्रकार निकटवर्ती ग्राम भानीसरिया तेज सिंहोतान में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। यंहा पर ग्रामीणों व कर्मचारियों ने योग किया। इसी प्रकार गणेश मन्दिर के पास स्थित जलदाय विभाग के कार्यालय में योगाभ्यास किया गया। मनीष शर्मा व सुभाष सिंह ने उपस्थित कर्मचारियों को योग कराया। योग शिविर में अधीशाषी अभियन्ता जे.आर नायक, सहायक अभियन्ता कैलाश माली, सुनील माथुर, रवि शर्मा, प्रिस, मोहन सहित कर्मचारियों ने भाग लिया। इसी प्रकार वेंक्टेश्वर मंदिर में विश्व योग दिवस के अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकतार्ओ ने योग किया। जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया के नेतृत्व में योग किया गया। इसी प्रकार सोना देवी सेठिया कन्या महाविद्यालय में विश्व योग दिवस पर व्याख्याता सुधीर कुमार शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न योगिक क्रियाओं का प्रयास किया गया। प्राचार्य डॉ.साधना सिंह ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। मिरेकल सोसायटी के तत्वावधान में मिरेकल अकेडमी में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। सोसायटी सचिव दीपक शर्मा ने योग की जानकारी दी। इसी प्रकार श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पण्डित अशोक कुमार जैन ने योगाभ्यास करवाया। शाला प्रधान महेश शर्मा ने योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।