यंग्स क्लब के नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम का तृतीय चरण शुरू

दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा गर्मी के मौसम में गत दो माह से संचालित नि:शुल्क जल सेवा कार्यक्रम का तृतीय चरण रविवार को बगडिय़ा फाउण्डेशन कोलकात्ता के सौजन्य से शुरू किया गया। योजना प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि गत दो चरणों में प्रकाश चंद,विमल कुमार पाटनी तथा बाबुलाल शांतिलाल,हुलासचंद व डॉ. सरोज कुमार छाबडा़ के सौजन्य से आयोजित हुए इस प्रकल्प में 300(तीन सौ)टैकर्स द्वारा शहर तथा समीपस्थ ग्रामीण व ढाणी क्षेत्रों में पशुओ की खेलियो,वृक्षों,प्याऊ,गौशाला तथा अपर्याप्त जल आपूर्ति वाली जगहों पर नि:शुल्क जल आपूर्ति की गई। योजना के सफल संचालन में क्लब प्रतिनिधि निर्मल कुमार भूतोडिय़ा,महावीर प्रसाद मीरणका,विमल सिंह भूतोडिय़ा,हाजी मोहम्मद आदि का सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here