
दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ़ द्वारा स्व. मोतीलाल गोमतीदेवी मोदी की पुण्य स्मृति में उनके सुपुुत्रों सांवरमल, पवनकुमार, बद्रीनारायण, गोविन्द लाल मोदी के सौजन्य से 157 वां नि:शुल्क चर्म व यौन रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रभारी गिरधर शर्मा ने बताया कि शिविर में जयपुर के प्रख्यात चर्म व यौन रोग चिकित्सक डॉ. एस.आर. शुक्ला द्वारा 165 रोगियों की जांच कर उन्हे उचित परामर्श दिया गया तथा जरूरतमंद रोगियों को नि:शुल्क दवा भी दी गई। डॉ. रौनक मोदी, मनीषा मोदी, गोविन्द मोदी, लखन मोदी तथा समाजसेवी अब्दुल करीम खीची ने शिविर का अवलोकन किया। शिविर को सफल बनाने में विमलसिंह भूतोडिय़ा, महावीर मीरणका, मूलचन्द तिवाड़ी, योगेन्द्र भोजक, रमण प्रजापत ने अपनी सेवाऐं दी। शिविर में चूरू, नागौर, बीकानेर व सीकर जिलों के रोगी लाभान्वित हुए।