स्वर्णकार हुए उदयपुर में सम्मानित

सेवा का पर्याय बन चूके हारे का सहारा टीम के श्याम सुन्दर स्वर्णकार रविवार को उदयपुर में राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित हुए। स्वर्णकार ने बताया कि उदयपुर की संस्था नारीत्व ऑर्गेनाइजेशन इंस्पायरो एवं एम स्क्वायर इवेन्ट्स उदयपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उन्हे आईएम समाजसेवी अवार्ड से नवाजा गया। निस्वार्थ मानव सेवा के लिए श्यामसुन्दर स्वर्णकार सहित 26 जनों एवं संस्थाओं को यह सम्मान दिया गया। मुकेश वाधवानी, तारिका भानुप्रताप, दीपेश हेमानी, लीना शर्मा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रिया सचदेव, निखिल शर्मा व मुकेश माधवानी ने श्याम स्वर्णकार को यह सम्मान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here