धाणका समाज के वरिष्ठ नेता सीताराम लुगारिया को धमकी देने के बाद धानका समाज के युवाओं ने लुगारिया को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश धानका विकास संस्था के बैनर तले सौंपे गये ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि चुरू में वार्ड 37 में स्थित सिंघी पार्क और उसके अधीन जमीन को लेकर संघर्ष कर रहे संघर्ष समिति के अध्यक्ष सीताराम लुगारिया को चुरू के सीताराम खटीक द्वारा फोन पर धमकी दी गयी है। जिसके बाद लुगारिया की जान को खतरा है। धानका समाज ने लुगारिया को सुरक्षा मुहैया करवाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में भाजपा पार्षद गणेश मण्डावरिया, मुकेश धाणका, धर्मपाल, महावीर प्रसाद, गिरधारीलाल, अशोक कुमार धाणका, किशोर, प्रहलाद, विक्रम, गोविन्द, हंसराज, नाथूराम सहित युवाओं के हस्ताक्षर है।