पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवाये केन्द्र व राज्य सरकार – रामजीलाल

निकटवर्ती कस्बे सालासर स्थित गंगानगर धर्मशाला में उपखण्ड स्तरीय पत्रकारों की बैठक संघ अध्यक्ष विनोद लाटा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों के हितों एवं सुरक्षा पर चर्चा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र व ज्ञापन प्रेषित कर पत्रकारों की सुरक्षा के साथ ही उन्हे सुविधाऐं देने की मांग की जायेगी। मुख्य अतिथि व कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामजीलाल शर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना एवं वारदात की सूचना पर जिस प्रकार कानुनी कार्यवाही करने के लिए पुलिस पंहूचती है, उसी प्रकार पत्रकार भी मौके पर पंहूच कर घटना या वारदात की पूरी जानकारी समाज को देने का प्रयास करते हैं।

दिन हो या रात हर समय तत्पर रह कर कार्य करने वाले पत्रकारों का पुलिस की ही तरह भु माफिया, शराब माफिया सहित अन्य दूसरे अपराधों से जुड़े अपराधियों से आमना-सामना होता रहता है, लेकिन पत्रकारों की सुरक्षा का कोई प्रबन्ध नहीं होने के कारण हर समय उनकी जान पर बनी रहती है। रामजीलाल शर्मा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों को पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया करवानी चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष यशोदानन्दन पुजारी ने कहा कि पत्रकार शासन-प्रशासन और आम जन के बीच की कड़ी है। क्षेत्र व समाज के विकास को अपने समाचारों में विशेष स्थान देते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पत्रकार संघ के अध्यक्ष विनोद लाटा ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिस प्रकार तेलंगाना सरकार ने पत्रकारों को सुविधाऐं देने की घोषणा की है, उसी प्रकार राजस्थान सरकार भी पत्रकारों को सुविधाऐं एवं सुरक्षा प्रदान करे। सम्पादक किशोरदास स्वामी ने कहा कि समयानुसार पत्रकारिता में भी बदलाव होने जरूरी है, आज सोशल मिडिया का जमाना है, जिसमें हर समय सत्यता के अभाव में अधिकांशत: झुठी खबरें ही आगे – आगे फैलाई जा रही है। इस स्थिति और परिस्थिति में पत्रकारों की जिम्मेदार अधिक बढ़ जाती है।

स्वामी ने कहा कि कुछ वर्षों पहले तक आम आदमी चुनाव के दिनों में ही पार्टी कार्यकर्ता हुआ करता था, बाकी दिन देश का आम नागरिक ही रहता था, लेकिन अब वह चौबीस घंटे पार्टी का कार्यकर्ता बन कर रह गया है। उसे अपनी पार्टी के अलावा दूसरी अन्य पार्टियों में सैंकड़ों बुराईयां नजर आती है। कार्यक्रम में बबलू पुजारी व नन्दलाल पुजारी भी मंचासीन थे। इस अवसर पर कांग्रेस के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल, पत्रकार मनोज मिश्रा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। बैठक में वीरेन्द्र शर्मा, मनीष शर्मा, अजय स्वामी, अमित प्रजापत, राजकुमार चोटिया, तनुज लाटा, दिनेश स्वामी, रिजवान बीदासर, सालासर के भरत सैन, बाबूलाल राव, विद्याद्यर शर्मा सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम में गंगानगर धर्मशाला के मैनेजर लालचन्द मझोक का भी स्वागत व सम्मान किया गया। इस अवसर पर रोहिताश शर्मा जर्नादन शर्मा, कुलदीप शर्मा, पवन कुमार, मुकेश, कुणाल कौशिक, बाबूलाल मिश्रा, गोपाल ढ़ाका, निरंजन प्रजापत, हीरालाल, मनोज, प्रियांशु नवजीत ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। संचालन पत्रकार शैलेन्द्र लाटा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here