नगरपरिषद के डम्पिंग यार्ड के पास बने सांसी समाज के श्मसान की चारदीवारी के चारों ओर कचरा डालने की बात को लेकर गुरूवार को विवाद हुआ। सांसी समाज के ओमप्रकाश सांसी सहित अन्य लोगों का कहना है नगरपरिषद के ऑटो टीपर चालक शहर का कचरा उनके श्मसान की चारदीवारी के पास डालते हैं, जो हवा के साथ उड़ कर श्मसान में गिरता है। इसी बात को लेकर समाज में रोष है। जिसे लेकर गुरूवार को समाज के अनेक महिलाओं एवं पुरूषों ने नगरपरिषद के ऑटो टीपरों एवं ट्रैक्टरों को कचरा डालने से रोक दिया। इस दौरान डम्पिंग यार्ड और सांसी समाज के श्मसान के पास बसे लोगों ने भी नगरपरिषद के ऑटो टीपर चालकों पर रास्ते में ही कचरा डालने का आरोप लगाया। विवाद की सूचना मिलने पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद इकबाल खान, पार्षद राकेश प्रजापत, एसआई मुन्नालाल मीणा मौके पर पंहूचे और उन्हे आक्रोशित लोगों को शांत किये और आगे की वार्ता के लिए नगरपरिषद बुलाया।
नगरपरिषद सभागार में वार्ता के दौरान आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने एसआई मुन्नालाल मीणा को डम्पिंग यार्ड के पास एक कर्मचारी की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कर्मचारी सभी ऑटो टीपर चालकों एवं ट्रैक्टर चालकों पर निगरानी रखने के साथ ही उन्हे डम्पिंग यार्ड में कचरा डालने के लिए कहेगा तथा ऐसा नहीं करने वाले चालक की परिषद में शिकायत करेगा। सैनी ने सभी ऑटो टीपरों के जीपीएस लगाने तथा जीपीएस को चालू रखनेे के भी निर्देश दिये। सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने सांसी समाज के प्रतिनिधि मण्डल से कहा कि अब कोई ऑटो टीपर चालक एवं ट्रैक्टर चालक श्मसान की भुमि के पास कचरा नहीं डालेगा और ना ही रास्ते में कचरा डालेगा।
अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो आप नगरपरिषद में आयुक्त, सफाई निरीक्षक एवं मुझसे शिकायत करें, सम्बन्धित के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान ऑटो टीपर चालकों ने अपने एक साथी के साथ मारपीट करने एवं ऑटो टीपर का शीशा तोडऩे का आरोप लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की। जिस पर सभापति सिकन्दर अली खिलजी ने आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा करने के आयुक्त को निर्देश दिये।