सुजानगढ़ की संगीत साधना संस्थान द्वारा गुरुवार शाम को शाम ए गज़़ल का कार्यक्रम नयाबास में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के शुभारम्भ से पूर्व सालासर से भीकमचंद पुजारी, हंसराज पारीक, प्रवीण शर्मा, प्रकाश चंन्द्र सोनी ने कलाकारों का माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुआत गजल एवं मांड गायक सांवर मल कत्थक ने मेहंदी हसन की गजल रंजिश ही सही से किया उसके बाद हंगामा है क्यों बरपा, कितनी मुद्दत बाद मिले हो, आवारगी सुनकर दर्शकों को आनंदित कर दिया ।
जसवंतगढ़ से आये जंवरी मल ने एवं संस्था के संदीप सोनी ने भी गजल सुनाकर शाम को आगे बढ़ाया । तबले पे संगत परमेश्वर कत्थक एवं वाइलिन पर जयपुर से आये मनभावन डांगी ने की। नन्हे बालक मोहित एवं अमूल का सोलो तबला वादन आकर्षण का केंद्र रहा । कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष शंकर माहेश्वरी के अलावा गिरधारी काबरा, विनोद सेन, हनुमान चंदेलिया, शिवकुमार शर्मा, सांवरमल प्रजापत, विकास सोनी, निरंजन सोनी,अनिल चोटिया, रामचंद्र, श्याम सुंदर, प्रकाश मायच्छ, सुनीता रावतानी, शर्मिला सोनी आदि सैंकड़ो की संख्या में श्रोता मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के सचिव मुकेश रावतानी ने किया ।