राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में लैब टेक्निशियन सुरेश सैन की पुत्री रूपाली सैन का नेट में चयन हुआ है। रूपाली का नेट में चयन होने पर परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई तथा बधाई देने वालों का तांता लग गया। राजकीय चिकित्सालय के नारायण सैन, राजवीर प्रजापत, अभिनव सामरिया सहित स्टाफ सदस्यों ने घर जाकर रूपाली को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।