दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पंहूचाने वाले हुए सम्मानित

दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल तक पंहूचाने वाले को सम्मानित करने वाली राज्य सरकार की इस योजना से क्षेत्र में पहली बार किसी को अस्पताल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया है। राजकीय चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में दुर्घटनाग्रस्त घायल फौजी को अस्पताल पंहूचा कर उसकी जान बचाने में योगदान करने वाले सोनू प्रजापत, कान्हा भंवरिया, विकास प्रजापत व गणेशसिंह को पीएमओ डॉ. महेश वर्मा, डॉ. मैनपालसिंह, डॉ. पुरूषोत्तम करवा ने माला पहना कर एवं प्रोत्साहन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

पीएमओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित गुड सेमेरिटन प्रोत्साहन योजना के तहत दुर्घटनाग्रस्त को अस्पताल पंहूचाने वालों को सम्मानित किया जाता है। इस अवसर पर समाजसेवी व प्रेरक श्यामसुन्दर स्वर्णकार, हैड कांस्टेबल बजरंगसिंह, छोटूराम बलाई, नारायण सैन, मनोज चिरानियां, सीपी स्वामी, नानूराम बाबरिया, विनय कुमार, कमलेश मण्डावरिया, अरविन्द विश्वेन्द्रा, नोरतन बिजारणिया सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here