
जी-20 समिट में भाग लेने जापान की यात्रा पर गए पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात की। जापान के ओसाका प्रांत में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय मूल के लोगों को आमंत्रित किया गया। जिसमें चूरु जिले के सुजानगढ़ से एकमात्र जापान प्रवासी युवा व्यवसायी राजेन्द्र शर्मा को भी निमत्रंण दिया गया। पीएम मोदी ने नमस्ते और कोंनीचिवा कहकर अपना सम्बोधन प्रारम्भ किया। वहीं समापन धन्यवाद और दोमो अरिगतो कहकर किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जापान को हम कभी कार बनाने में मदद करते थे और आज बुलेट ट्रेन बनाने में मदद कर रहे हैं ।
जिसका अर्थ सीधा है कि सुज़ुकी मोटर्स बरसों से भारत में काम कर रहा है। उन्होनें कहा कि भारत मेक इन इंडिया के तहत पिछले कई वर्षों से सुज़ुकी मोटर्स की इंडिया में बनी गाडिय़ाँ जापान को भी एक्सपोर्ट कर रहा है। जापान जल्द ही भारत में अपना कारोबार बढ़ाएगा। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों की तारीफ़ करते हुए कहा कि भारतीय लोग जापान में देश सम्मान बढ़ाने में अपना योगदान देते रहे हैं। सभा में भारत माता की जय के नारे लगे। गौरतलब है कि सुजानगढ़ निवासी राजेंद्र शर्मा को हाल ही में जापान ने अपने देश की नागरिकता प्रदान की है। जो कि जिले के लिए गौरव का विषय है। उनके भाई समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि जापानी नागरिकता पाने वाले युवा व्यवसाई राजेंद्र शर्मा के जिले के पहले नागरिक हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कस्बे में हर्ष है। लोगों ने उनके परिजनों को बधाई दी।