जयश्रीराम का गाना बार-बार बंद करवाने को लेकर की गई है शिकायत

विजयी जुलूस में राम के नाम का गाना बंद करवाने को लेकर हिन्दूवादी संगठनों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से चूरू सांसद राहूल कस्वां की शिकायत की है। संगठन के मोहित बोचीवाल, अमन सोनी, शैलेन्द्र शर्मा, देवव्रत दाधीच, चिक्की शर्मा, सुनील भार्गव, राजा सोनी, धीरज आदि ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लिखे शिकायती पत्र में बताया है कि लगातार दूसरी बार जीतने के बाद तीन जुन को सांसद राहूल कस्वा का विजयी जुलूस सुजानगढ़ में निकाला जा रहा था। जिसमें डी जे पर भाजपा एवं हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ता नाच गा कर विजय का उत्सव मना रहे थे। इसी दौरान डी जे जय श्री राम का गाना बज रहा था, जिसे सांसद राहूल कस्वां ने बंद करवा दिया तथा कार्यकर्ताओं के विरोध करने पर उन्हे फटकार दिया।

जिससे कार्यकर्ता नाराज हो गये। कार्यकर्ताओं ने फिर जय श्री राम का गाना चलवाया, जिसे कस्वां ने दोबारा बंद करवा दिया। ऐसा तीन बार हुआ, जब कार्यकर्ताओं ने जयश्रीराम का गाना चलवाया और सांसद ने बंद करवाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट होनी शुरू हो गई और धीरे-धीरे यह ट्रैंड बन गया। अब लोग सांसद राहुल कस्वां के मोबाइल जय श्रीराम के मैसेज भेज रहे हैं तथा उन्हे जय श्रीराम लिखे पोस्टकार्ड भी भेज रहे हैं। शिकायती पत्र में लिखा गया है कि इस घटना से चूरू जिले सहित आस-पास के जिलों में भी हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है तथा गुस्सा बढऩे पर सांसद के खिलाफ प्रदर्शन की नौबत आ सकती है। पत्र में सांसद राहूल कस्वां को भगवान श्री राम एवं हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं से माफी मांगने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here