जय निवास पर सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने रविवार को आमजन से अभाव-अभियोग सुने। मंत्री मेघवाल के समक्ष जनसुनवाई में पानी, बिजली व तबादलों को लेकर खूब आवेदन आए। मंत्री मेघवाल के समक्ष विद्युत विभाग के खिलाफ खराब मीटर समय पर नही बदलने, बिजली का बिल ज्यादा आने की शिकायतें आयी। जिस पर मंत्री मेघवाल ने विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए समय पर खराब मीटर बदलने के निर्देश दिए। वंही मेघवाल के समक्ष विभिन्न ग्राम पंचायतों व कांग्रेस कार्यकतार्ओ के रिश्तेदार मंत्री मेघवाल के समक्ष आवेदन देते नजर आए।
मेघवाल ने जय निवास पर सुजानगढ़ राजकीय बगडिय़ा अस्पताल के पीएमओ डॉ.महेश वर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचना चाहिए। उन्होनें पीएमओं से कहा कि हर मरीज को अस्पताल में आने पर तुरन्त इलाज मिलना चाहिए। इस दौरान कांग्रेस नेता राधेश्याम अग्रवाल, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी, देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका, खींवाराम मेघवाल, लूणाराम मेघवाल, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप तोदी, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बजरंग सेन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।