पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में महिला पतंजलि योग समिति सुजानगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग एवम प्राणायाम शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. नरेंद्र प्रधान ने फीता काट कर किया। महिला पतंजलि योग प्रभारी ललिता कुमावत, डॉ साधना जोशी प्रधान व शिविर प्रभारी डॉ कोमल गौड़ व चंद्रप्रभा सोनी, ललिता सोनी, राखी प्रजापत, सुनीता प्रजापत, सरिता कुमावत एवं संतोष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का शुभारम्भ किया।
लिटिल चैम्प के नाम से मशहूर विश्व कीर्तिमानधारी धीरज कुमावत ने योग व प्राणायाम करने के आसान व सरल तरीको को बताया। प्रशिक्षक कृष्णावतार रावत ने भी योग का प्रदर्शन कर प्रशिक्षण दिया। मंच संचालिका डॉ. कोमल गौड़ ने वर्तमान जीवन में योग व प्राणायाम के अनेक फायदों से अवगत कराया। मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र प्रधान ने युवाओं व वृद्ध जनों को भी योग भगाये रोग के बारे में जानकारी दी। नटवरलाल कुमावत, रामावतार मंत्री, अरविन्द जालान, सुमनेश शर्मा सहित तकरीबन सौ से ज्यादा बच्चों, महिलाओं व नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर प्राणायाम व योग कर शिविर का लाभ लिया।