नगरपरिषद में पार्षद पवन माहेश्वरी ने सांसद राहूल कस्वां को ज्ञापन सौंपकर परिषद क्षेत्र में चल रहे अमृत योजना के कार्य में धांधली का आरोप लगाते हुए केन्द्र सरकार से टीम भेज कर इसकी जांच करवाने की मांग की है। माहेश्वरी ने लिखा है कि अमृत योजना के तहत सीवेरज एवं ग्रीन स्पेस के कार्य में धांधली है। शहर की सड़कें तोड़ दी गई है तथा काम क्रम बद्ध नहीं हो रहा है और भेदभाव से कार्य किया जा रहा है। ज्ञापन में बताया गया है कि सीमेन्ट व डामर की सड़कें जी शेडयूल के मुताबिक नहीं बनाई जा रही है और जो पाईप डाले जा रहे हैं, वे भी जी शेडूयल के अनुसार नहीं है। ग्रीन स्पेस में फुटपाथ पर डाला गया झेकरा, साईड में लगाये गये ब्लॉक भी जी शेडूयल के मुताबिक नहीं है।