तीन जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

स्थानीय पुलिस थाने में एक पिता ने तीन जनों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या करने का संदेह व्यक्त करते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. रोशन पुत्र हाजी अहमद तेली निवासी वार्ड नं. 7 चांद बास सुजानगढ़ ने रिपोर्ट दी कि 28 मई की शाम आठ बजे उसके पुत्र सलीम के परिचित बाबू पुत्र लियाकत खीची, दीपू भार्गव व गुर्जर धोबी निवासी गण सुजानगढ़ मेरे घर आये और मेरे पुत्र सलीम को उसके मना करने के बावजूद अभी वापस आ जायेंगे, कह कर अपने साथ ले गये। रात्री 11 बजे मेरी पुत्रवधु ने सलीम के मोबाईल पर फोन किया तो बाबू ने फोन उठाया और कहा कि सलीम की तबियत ठीक नहीं है उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

जिस पर मैं और मेरी पुत्रवधु राजकीय चिकित्सालय पंहूचे तो पता चला कि वे सलीम को लेकर सीकर के राजकीय चिकित्सालय ले गये। सीकर पंहूचने पर पता चला कि सलीम को जयपुर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहां पर जाकर सलीम को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर 31 मई कासे उपचार के दौरान सलीम की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में मो. रोशन ने बताया कि पुछने पर आरोपियों ने बताया कि डीएसपी ऑफिस के पास सलीम पिक-अप गाड़ी से नीचे गिर गया था, जिसकी वजह से उसके गम्भीर चोटें आई थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि सलीम के सिर में प्राणघातक चोट के अलावा पूरे शरीर पर कहीं चोट नहीं है, जबकि पिकअप से गिरने पर उसके शरीर पर चोट आनी स्वाभाविक थी। रोशन ने आरोपियों के खिलाफ सलीम के सिर में प्राणघातक चोट कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here