सोमवार सुबह निकटवर्ती ठरड़ा कसुम्बी के कच्चे रास्ते पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पंहूची। शव की तलाशी लेने पर मृतक के कपड़ों से मिले आधार कार्ड, आई कार्ड आदि से उसकी पहचान हुई। जिस पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई तथा शव को राजकीय बगडिय़ा अस्पताल की मोर्चरी में ला कर रख दिया गया। इसके बाद मृतक के परिजनों के आने के बाद उन्हे शव दिखाया गया।
जिस पर मृतक के भतीजे गोविन्द प्रसाद शव की शिनाख्त अपने चाचा दुर्गादत पुत्र मोहनदास सोनी निवासी चैनपुरा तहसील रतनगढ़ के रूप में की। उसके बाद मेडीकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं एएसपी सीताराम माहिच व सीआई मुश्ताक खान ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। उधर मृतक के भतीजे गोविन्द सोनी पुत्र ओमप्रकाश सोनी निवासी वार्ड नं. 12 रतनगढ़ ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके चाचा दुर्गादत पुत्र मोहनदास सोनी उम्र 58 वर्ष निवासी चैनपुरा तहसील रतनगढ़ विदेश भेजने का काम करते थे।
उनकी कईं लोगों से दुश्मनी थी, जो 13 जुन को घर से रतनगढ़ जाने के लिए कह कर निकले थे, जिनकी लाश ठरड़ा की रोही में मिली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि दुर्गादत को अंतिम बार भानी राजपूत निवासी रतनगढ़ के साथ देखा गया था। रिपोर्ट में भानी राजपूत या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा दुर्गादत की हत्या करने की आशंका व्यक्त की गई है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।