स्थानीय पुलिस थाने में एक युवती ने अपने पड़ोस के एक युवक के खिलाफ बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड 43 निवासी एक युवती ने पुलिस को लिखित रिपोर्ट देकर बताया कि उसके घर की दो गली पीछे नरेन पुत्र चंदू जाति माली रहता है। दोनों परिवारों के मध्य अच्छा आना-जाना है। पीडि़ता ने बताया कि जुलाई 2018 मैं एक बार किसी काम से नरेन के घर गयी थी। नरेन की माता ने पीडि़ता को घर के सामान को व्यवस्थित करने का अनुरोध कर किसी काम से बाहर चल गयी। जिसके बाद युवक ने पीडि़ता को ठण्डा पिलाकर बेहोश कर दिया। बेहोशी के दौरान युवक ने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया और अश£ील फोटों खेंच ली।
पीडि़ता के होश में आने के बाद नरेन ने नग्र व अश£ील तस्वीर दिखाकर उक्त कृत्य के बारें में किसी को नही कहने का कहकर वीडिय़ो व फोटो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस को पीडि़ता ने बताया कि इसके बाद नरेन ने कई बार मेरी सहमती के विरूद्ध डरा धमकाकर मेरे साथ शारीरिक संबध बनाए। पीडि़ता ने बताया कि इसी के चलते वह गर्भवती हो गयी और इसके बारें में पीडि़ता ने नरेन के माता-पिता को बताया जिस पर उन्होनें किसी को नही बताने का कहकर एक दवाई दी और गर्भपात करवा दिया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने उसके साथ झूठे शांदी का झांसे देकर शारीरिक संबध बनाए व अश£ील तस्वीरों को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया है। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।