प्रत्येक गांव व ढ़ाणी में पहुंचना चाहिए पर्याप्त पानी : मेघवाल

सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने भीषण गर्मी के मौसम में प्रत्येक गांव के अंतिम छोर तक जलदाय विभाग व आपणी योजना के अधिकारियों पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। मेघवाल ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से कहा कि जंहा पाईप लाइन से पेयजल आपूर्ति नही हो रही है वंहा टेंकरो से पेयजल सप्लाई की जाए। मेघवाल उक्त निर्देश स्थानीय पंचायत समिति सभागार में 20 पंचायतो के जनप्रतिनिधियों व आपणी योजना, जलदाय विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दे रहे थे। मेघवाल ने अधिकारियों से कहा कि सरकार की मंशा है कि सुजानगढ़ की ढाणियों में बसे ग्रामीणों को हिमालय का मीठा पानी मिले। उन्होनें कहा कि जंहा आपणी योजना की पाइप लाइन नही डाली गयी है वंहा पर शीघ्र आपणी योजना की लाइन डालकर पानी पहुंचाया जाए।
जलापूर्ति से प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरो से सप्लाई देकर आम-आदमी को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि एससी-एसटी के मोहल्लों में प्राथमिकता के आधार पर जलापूर्ति की जाए। आपणी योजना की प्रगति रिपोर्ट के साथ समीक्षा करते हुए इस योजना से जुडे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ रूबरू होकर योजना की प्रगति की समीक्षा की व ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्या का मौके पर ही निस्तारण के निर्देश दिए। मेघवाल ने ग्राम आसरासर व बेरासर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरो से जलापूर्ति के निर्देश दिए। उन्होनें आपणी योजना के अधिकारियों से कहा कि पिछले काफी समय से शिथिल हुए पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करें और गांव-गांव ढाणी में पीने के गुणवत्तायुक्त पानी की समुचित आपूर्ति हो। उन्होनें गांवों में जर्जर पुरानी टंकियों की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए। मंत्री मेघवाल ने गांवो में जर्जर पुरानी टंकियो की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए।

बैठक में उपखण्ड अधिकारी रतनलाल स्वामी, नायब तहसीलदार श्रवण महैया, पंचायत समिति प्रधान गणेश ढ़ाका, कांग्रेस नेता राधेश्याम अग्रवाल, देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, गोपालपुरा सरपंच सविता राठी व आपणी योजना के अधिकारी संजीव श्री वास्तव, एक्सईएन रामावतार, अधीशाषी अंभियता जे.आर नायक, सहायक अभियंता कैलाश सैनी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here