
श्री परमार्थ सेवा संस्थान द्वारा महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर दो दिवसीय श्रमदान कार्यक्रम रखा गया। जिसमें संस्थान के द्वारा लगाये गये व अन्य पेड़ो में पड़े कचरे को निकालकर उनमें पानी दिया गया। श्रमदान के पश्चात संस्थान सचिव जय प्रकाश शर्मा ने बताया मेवाड़ के शौर्य के प्रतीक महाराणा प्रताप के साहस व शौर्य को बताया। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष यशोदा माटोलिया ने बताया महाराणा प्रताप मेवाड़ के राजा थे और आज का राजस्थान उन्ही की देन हैं उन्होंने मेवाड़ को बचाने के लिये कई लड़ाईया लड़ी थी महाराणा प्रताप भारत के सबसे ज्यादा शक्तिशाली व वीर योद्धा थे उनकी गाथा आज भी अमर हैं। अजय वर्मा ने बताया महाराणा प्रताप का घोड़ा अद्भुत व शक्तिशाली था उसकी समाधि आज भी हल्दीघाटी में मौजूद हैं। इस अवसर पर विष्णु सैन रामचन्द्र चिनिया, हेतराम गोयल भगीरथ बागड़ा, ने श्रमदान किया। सुमन देवी, चन्दा देवी,कंचन देवी,तारा देवी, कोमल दर्जी, रौनक दर्जी सिमरन ने सहयोग दिया।