
मंगलवार दोपहर को बगडिय़ा नोहरे की गली में स्थित सेठिया हवेली के सामने बड़ी संख्या में जिन्दा कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। सेठिया हवेली के सामने रहने वाले किशोर शर्मा ने सुजानगढ़ पुलिस थाने में सुचना दी कि मेरे घर के सामने मिट्टी में दो कारतूस है। जिसके बाद कॉन्स्टेबल महावीर ने मौके पर पंहूच कर मिट्टी को इधर-उधर किया तो एक के बाद एक कुल 51 जिन्दा कारतूस वहां पर मिले। बताया जा रहा है की लंदन निवासी इन्द्रचंद सेठिया की हवेली में उनकी पत्नी ने कुछ दिनों पहले कुई से मिट्टी निकलवा कर उसकी सफाई करवायी थी।
कुई से निकली मिट्टी को गेट के बाहर मजदूरों ने सड़क पर डाल दिया था। उसी मिट्टी में यहां पर कारतूस पड़े मिले। कारतूस मिलने की सूचना पर सुजानगढ़ थानाप्रभारी मुस्ताक खान मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और उन्होने हवेली के अंदर स्थित कुई देखी व पड़ोसियों से जानकारी ली। मुस्ताक खान ने बताया कि सभी बरामद 51 कारतूस पर जंग लगी हुई है और दिखने में काफी पुराने लग रहे है। सीआई ने बताया कि इस मामले की जांच बारीकी से की जा रही है। कारतूस मिलने की सूचना पर गली में लोगों की भीड़ लग गयी।