अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ कराएं एफआईआर – मेघवाल

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मा. भंवर लाल मेघवाल ने आपणी योजना के अधिकारियों से कहा है कि वे योजना के पानी का अवैध कनेक्शन कर अंतिम छोर तक जलापूर्ति में व्यवधान पैदा करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर कराएं, उन पर जुर्माना लगाएं और चोरी के पानी का उपयोग करने वाले प्रतिष्ठानों को सीज करें। वे शक्रवार को सुजानगढ़ में आयोजित पेयजल अधिकारियों की बैठक में क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आपणी योजना से संबंधित फर्म तथा एक्सईएन यह एफआईआर दर्ज कराएं तथा देखें कि कोई भी व्यक्ति इस योजना में अवैध कनेक्शन नहीं कर पाए। अवैध कनेक्शन के कारण अंतिम छोर के गांवों व ढाणियों में पानी नहीं पहुंच पाता है। इसलिए ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यवाही जरूरी है।

उन्होंने सुजानगढ़ डीवाईएसपी को निर्देश दिए कि पेयजल अधिकारियों की रिपोर्ट पर तत्काल पानी चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। ग्राम जल एवं स्वास्थ्य समितियों को सक्रिय करें तथा उन्हें निर्देशित करें कि पेयजल की चोरी करने वाले व्यक्तियों को रोकें तथा उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए अधिकारियों को सूचित करें। इस मौके पर पीएचईडी एक्सईएन जेआर नायक, आपणी योजना एक्सईएन रामावतार सैनी, कांग्रेस के चुनाव संयोजक राधेश्याम अग्रवाल,देहात ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विद्याधर बेनीवाल, सुजानगढ़ पंचायत समिति उपप्रधान दीवान सिंह भानीसरिया, धर्मेंद्र कीलका, संजीव श्रीवास्तव, कैलाश सैनी, हरिराम सहित अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

परम्परागत जल स्रोत भी रखें चालू – सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि आपणी योजना में पीने के लिए मीठे जल की आपूर्ति होती है लेकिन इससे जुड़े गांवों में पीएचडी के परम्परागत स्रोत जैसे ट्यूबवैल, हैंडपंप आदि चालू रखें ताकि पेयजल के अलावा पानी की दूसरी आवश्यकताओं की पूर्ति उनसे होती रहें। जरूरत के अनुसार ऐसे नए स्रोत भी बनवाएं तथा पुराने स्रोत चालू कराएं। उन्होंने कहा कि यह भी देखें कि लीकेज व अन्य कारणों से पानी का दुरुपयोग नहीं हो, पानी व्यर्थ नहीं बहे।

डायरी मेंटेन करें अधिकारी – उन्होनें अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक गांव व ढाणी के डाटा को कलेक्ट कर एक डायरी मेंटेन करें जिसमें पेयजल से जुड़ी प्रत्येक जानकारी रहे। अधिकारियों के टिप्स पर यह डाटा रहने चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि अधिकारी प्रत्येक गांव में हर माह कम से कम एक विजिट अवश्य करें। किसी भी गांव की समस्या और प्रस्तावित समाधान के बारे में अधिकारियों को जानकारी रहनी चाहिए। यदि कोई कर्मचारी ठीक से कार्य नहीं कर रहा है तो उसकी तनख्वाह रोकें तथा उसे नियमानुसार दंडित करें। उन्होंने आपणी योजना के अधिकारियों से कहा कि योजना में शामिल गांवों में पानी पहुंचाने के लिए तत्काल कार्यवाही करें, जहां पाइप लाइन डाली जानी है, वहां तत्काल पाइप लाइन डलवाएं तथा पानी की आपूर्ति शुरू कराएं। जो गांव आपणी योजना में नहीं आ सकते हैं, उनमें जरूरत के मुताबिक दूसरे स्रोत शुरू कराएं।

तीन घंटे लगातार सुनीं जन समस्याएं – इससे पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने शुक्रवार सवेरे 8 बजे से लगातार तीन घंटे तक जन सुनवाई की और समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं मंत्री मेघवाल के सामने रखीं। ज्यादातर लोगों ने स्थानांतरण, पेयजल, बिजली आदि से जुड़ी अपनी समस्याएं रखीं जिनके समुचित समाधान का भरोसा उन्होंने दिलाया तथा पेयजल, बिजली अधिकारियों को निर्देशित किया। विभिन्न ग्रामीणों की मांग पर उन्होंन डिस्कॉम अधिकारियों से कहा कि वे विभिन्न योजनाओं में लंबित प्रकरण, जिनमें डिमांड नोट की राशि जमा कराई जा चुकी है, उनमें तत्काल
कनेक्शन कराएं। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भी इन लंबित कनेक्शनों को शीघ्र कराने के लिए अत्यंत गंभीर हैं, अतएव: तत्काल ये कनेक्शन कर आमजन को राहत प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here