सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल व जिला कलक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार पेयजल सप्लाई को निर्बाध रूप से सुचारू रखने के लिए विभाग ने अवैद्य कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। गुरूवार को आपणी योजना के अधिकारियों द्वारा निकटवर्ती गांव देवाणी में अवैद्य कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही करने के साथ दस जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने के लिए छापर थानाधिकारी को लिखा है। आपणी योजना के अधिशाषी अभियन्ता रामवतार सैनी के नेतृत्व में एलएनटी कम्पनी के अधिकारियों ने अवैद्य कनेक्शनों के खिलाफ कार्यवाही को अंजाम दिया।
कार्यवाही करने गई टीम ने देखा कि देवाणी मे लोगों ने मुख्य सप्लाई लाईन से सीधे ही अवैद्य कनेक्शन कर रखे थे तथा पानी व्यर्थ ही बह रहा था। एक्सईएन सैनी ने बताया कि अवैद्य कनेक्शन करने वालों के खिलाफ अब लगातार कार्यवाही की जायेगी। अवैद्य कनेक्शन करने वाला व्यक्ति अगर स्वयं ही अपना अवैद्य कनेक्शन हटा लेता है और सप्लाई लाईन को ठीक करवा देता है या विभाग द्वारा अवैद्य कनेक्शन हटाने एवं सप्लाई लाईन को ठीक करने का हर्जा-खर्चा दे देता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही नहीं की जायेगी। अन्यथा अवैद्य कनेक्शन करने वालों के खिलाफ सरकारी सम्पति को नुकसान पंहूचाने एवं पानी चोरी का मामला दर्ज करवा कर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।
सैनी ने बताया कि देवाणी गांव के मांगीलाल पुत्र नथूदास स्वामी, गुरजावल पुत्र आदूराम, छगनाराम पुत्र जेठाराम, मनोज पुत्र गोपालाराम, पूजाराम घोड़ेला, मांगीलाल, महावीरसिंह, हरजी कुमार, भिंमू, जीतूसिंह पुत्र पैलासी सिंह के खिलाफ आपणी योजना की पाईप लाईन में अवैद्य कनेक्शन कर पूरे गांव की पेयजल सप्लाई बाधित करने का मुकदमा दर्ज कार्यवाही करने के लिए छापर थानाधिकारी को लिखा है।