निकटवर्ती ग्राम गेडाप के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर के नाम एक ज्ञापन प्रेषित गेडाप गांव को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम गेडाप ग्राम पंचायत भाषीणा के अधीन है। गेडाप ग्राम की आबादी चार हजार से अधिक होने के कारण गेडाप को ग्राम पंचायत बनाने की मांग की है। इस अवसर पर भंवरलाल चोयल, रामकरण, भंवरलाल, बालूराम, लादूराम सहित विभिन्न ग्रामीणों के हस्ताक्षर है।