गणेश सेवा समिति ने दी रोजा इफ्तार की दावत

श्रीसिद्धि गणेश सेवा समिति द्वारा ईदगाह मस्जिद में रोजा इफ्तार की दावत देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम की गई। समिति द्वारा सत्य मिष्ठान भण्डार के सौजन्य से आयोजित इफ्तार दावत में मौलाना हाफिज शौकत आलम ने ऐतकाफ की नियत बताकर रोजा खोलने की दुआ पढ़ कर रोजा खुलवाया। इफ्तार दावत में श्रीसिद्धि गणेश सेवा समिति के अरविन्द सोनी, गोपाल सोनी, मदन सोनी, राहूल शर्मा, कन्हैयालाल दाधीच, सुरेश अरोड़ा, महेश अरोड़ा, आनन्द अरोड़ा ने अपनी सेवाऐं दी। इफ्तार के बाद इमाम शौकत आलम ने मगरिब की नमाज पढ़ाई। ईदगाह कमेटी मो. इकबाल मौलानी, इमरान राव, रफीक टाक, आदिल भाटी, आरिफ टाक, चांद जिनवा, असलम मौलानी सहित कमेटी के सदस्यों ने आयोजकों का सम्मान किया। सभी ने अपने मुल्क की खुशहाली व तरक्की की दुआ मांगी। इमरान टाक, वसीम मौलानी, अजीज भाटी सहित कमेटी के सदस्यों ने भी अपनी सेवाऐं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here