सोमवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में काम करवाने आई एक गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार औद्योगिक क्षेत्र स्थित गाडिय़ां ठीक करने के एक कारखाने में एक गाड़ी ठीक होने के लिए आई थी। गाड़ी के वेल्डिंग की जा रही थी, इसी दौरान गाड़ी ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते जल कर राख हो गई। जबकि आग लगते ही कारखाने में काम कर रहे लोग एवं आस-पास के लोगों ने पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया तथा सूचना मिलने पर दमकल भी मौके पर पंहूची, जिसने आग पर काबू पाया। समाचार लिखे जाने तक पुलिस थाने में इसे लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई।