जबरन मकान व जेवर छीनने का आरोप

स्थानीय पुलिस थाने में एक विवाहिता ने अपने पति, सास व ननद के खिलाफ जबरन मकान व जेवर छीनने के आरोप का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मदीना पुत्री समसुद्दीन लीलगर निवासी वार्ड नं. 30, सुजानगढ़ ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश किये परिवाद में बताया कि उसके पति दिलीप अली व सास शेर बानू व ननद जुलेखा के खिलाफ मकान व मकान के कागजात छीनने के साथ ही मासूम बेटियों के साथ पीडि़ता को घर से निकालने एवं हाथ पैर काट कर भीख मंगवाने की धमकियां देने का आरोप लगाया है।

परिवाद में पीडि़ता ने सुजानगढ़ थानाधिकारी पर भी उसकी लिखित शिकायत पर कार्यवाही नहीं करने और आरोपितों से सांठ-गांठ करने का आरोप लगाया है। जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद दर्ज परिवाद की जांच हैड कांस्टेबल महेन्द्रसिंह कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here