अभिभाषक संघ सुजानगढ़ के अध्यक्ष अशोक पारीक ने नगरपरिषद सभापति व आयुक्त को पत्र प्रेषित कर न्यायालय परिसर एंव सरकारी कार्यालयों के आस-पास से अतिक्रमण हटाकर रास्तों की सफाई एंव सौन्दर्यकरण कराने की मांग की है। पारीक ने पत्र में लिखा है कि गणेश मन्दिर के पास सबसे ज्यादा सरकारी न्यायालय परिसर, एसडीएम कार्यालय, तहसील कार्यालय, उपकोष कार्यालय, डीवाईएसपी आवास, बीएसएनएल कार्यालय, बिजली घर, रेस्ट हाऊस, जलदाय विभाग, काला बाल मन्दिर स्कूल, चौरडिय़ा स्कूल व प्रसिद्ध गणेश मन्दिर स्थित ह। ै जिसके कारण अधिकारियो, मंत्री, हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों का आवागमन रहता है। पत्र में गणेश मन्दिर के पास स्थित रास्ते पर अतिक्रमण हटवाकर सौन्दर्यकरण करवाया जाने की मांग की है।