माहेश्वरी सभा की जिला बैठक में अधीक्षण अभियन्ता दिनेश पेड़ीवाल का किया अभिनन्दन

नया बास स्थित माहेश्वरी भवन में चूरू जिला माहेश्वरी सभा की बैठक का आयोजन किया गया। भगवान महेश की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूसराज पेड़ीवाल, परमेश्वरलाल करवा, जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लाहोटी, युवा सभा के जिला अध्यक्ष योगेश लड़ा मंचासीन थे। कार्यक्रम में जलदाय विभाग जोधपुर में अधीक्षण अभियन्ता के पद पर कार्यरत छापर के दिनेश पेड़ीवाल का सुजानगढ़ व रतनगढ़ माहेश्वरी समाज द्वारा अभिनन्दन किया गया। रतनगढ़ के रजनीकान्त सोनी ने अभिनन्दन पत्र का वाचन किया।

इस अवसर पर परमेश्वरलाल करवा ने सभा द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम को पूसराज पेड़ीवाल, नानगराम तापडिय़ा, सत्यनारायण चाण्डक ने सम्बोधित किया। चन्द्रप्रकाश पेड़ीवाल ने सम्मानित होने वाले दिनेश पेड़ीवाल का जीवन परिचय दिया। कार्यक्रम में नये वकील बने समाज के एड. प्रियांशु लड़ा, एड. निरंजन राठी का भी सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में सभा के जिला कोषाध्यक्ष हरिकिशन मालपानी के निधन होने पर रिक्त हुए उनके पद पर उनके भाई देवकिशन मालपानी को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया। इस अवसर पर प्रदीप लड़ा, सुभाष राठी, श्रवण तोषनीवाल, कमलनयन तोषनीवाल, मनोज सोमानी, लक्ष्मीदेवी लड़ा, अनुसूईया तोषनीवाल, अंजू लड़ा सहित माहेश्वरी समाज के अनेक लोग उपस्थित थे। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश लाहोटी ने आभार व्यक्त किया। संचालन पवन चितलांगिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here