
श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समिति द्वारा बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ में समाज की बेटी की संदिग्धावस्था में हुई मृत्यु की निष्पक्ष जांच करवा कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर बीकानेर जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। समिति अध्यक्ष अरविन्द सोनी के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में बताया गया है कि मेघा देवी सोनी पत्नी श्रवण कुमार अग्रोया पुत्री सज्जन कुमार सोनी निवासी फतेहपुर की अपनी ससुराल श्रीडूंगरगढ़ में संदिग्धवास्था में मृत्यु हो गई थी।
समिति ने ज्ञापन में पुलिस पर मामले की जांच में ढि़लाई व कोताही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर पीडि़त पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में बुद्धिप्रकाश सोनी, प्रकाश मायछ, बनवारीलाल रोड़ा, मनीष कुमार भामा, सुनील जोड़ा, मदन सोनी, अशोक सोनालिया, कपिल सोनी, गणेश सोनी, महेश सोनी, एड. रजनीकान्त सोनी, एड. कमल गोयतान, एड. सन्तोष सोनी सहित स्वर्णकार समाज के अनेक लोग शामिल थे।