
वार्ड नं. 44 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश शर्मा ने भाजपा के अनिल प्रजापत को 107 मतों से शिकस्त देकर विजय प्राप्त की। सोमवार को हुए मतदान के बाद बुधवार सुबह तहसील कार्यालय में हुई मतगणना के बाद रिटर्निंग अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश शर्मा को 107 मतों से विजयी घोषित किया। उसके बाद भाजपा प्रत्याशी अनिल प्रजापत ने मुकेश को जीत की बधाई दी। इसकेे बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशी को शपथ दिलाई गई।
रिटर्निंग अधिकारी रतन कुमार स्वामी ने बताया कि वार्ड नं. 44 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश शर्मा को 498, भाजपा प्रत्याशी अनिल प्रजापत को 391 तथा नोटा को 06 वोट मिले। इसके बाद नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश शर्मा ने शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सविता राठी, सभापति सिकन्दर अली खिलजी, पार्षद अमित मारोठिया,ओमप्रकाश ऑपरेटर, लक्ष्मीनारायण प्रजापत, युवक कांग्रेस अध्यक्ष मुकुल मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ताओं सिद्धि गणेश मन्दिर जाकर वहां पर भगवान श्री गणेश के धोक लगाई एवं पूजा अर्चना की। इसके बाद डी.जे. के साथ खुली गाड़ी में नवनिर्वाचित पार्षद मुकेश का विजयी जुलूस निकला। जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मुकेश के घर पंहूचा।
जहां पर परिवार के लोगों ने मुकेश का स्वागत किया। इससे पहले रास्ते में भी मुकेश के समर्थकों द्वारा जगह-जगह जुलूस में शामिल लोगों को शीतल पेय पिलाया गया। जुलूस में संजय ओझा, शंकर स्वामी, पार्षद इकबाल खान, मनोज गुलेरिया, रामसिंह भाटी सहित अनेक कांगे्रस कार्यकर्ता शामिल थे। ज्ञात रहे कि करीब एक वर्ष पहले भी वार्ड नं. 36 के पार्षद विक्रमपाल लाखन ने नौकरी लगने के बाद नगरपरिषद की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया था। तब हुए उपचुनाव में कांग्रेस के ओमप्रकाश सियोता ऑपरेटर ने भाजपा के दिलीप धवल को 165 मतों से पराजित किया था।