निकटवर्ती लोढ़सर गांव के पास एक डम्फर की टक्कर से स्कार्पियों में सवार छ: जने घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद नागौर से चुरू जा रही स्कार्पियों को एक डम्फर चालक टक्कर मारकर भाग गया जिससे कार में सवार सभी छ: जने घायल हो गये। घायलों को हारे का सहारा टीम के सोनू प्रजापत, नागेन्द्र रणवां अपनी निजी कार से राजकीय बगडिय़ा अस्पताल पहुंचाया। जंहा पर घायल सुरेन्द्र पुत्र गणेश, रोहिताश पुत्र शिवचन्द्रराम टाक, अशोक कुमार पुत्र किशनलाल, महेन्द्र सिंह पुत्र काशीराम का राजकीय बगडिय़ा अस्पताल का चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मियों ने इलाज किया। घटना के बाद हैड कांस्टेबल बिशन सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों से घटना की जानकारी ली।