स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में दिये टिप्स

मानव सेवा संस्थान में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. एस.एन. जांगीड़ ने संस्थान में रहने वाले विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की देखभाल के लिए टिप्स दिये। इस अवसर पर भामाशाह भगवतीप्रसाद मनोज कुमार शर्मा द्वारा बच्चों को ग्लूकोज के डिब्बे वितरित किये गये। वहीं संस्थान में चल रहे सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन कर नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण की भी शुरूआत की गई।

पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर पोसवाल ने विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास के लिए संस्था द्वारा सेवानिवृत शिक्षकों एवं अधिकारियों की एक टीम गठित करने की बात कही। कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों का भी स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान समन्वयक माणकचन्द सराफ, विक्रमसिंह चोबदार, गजानन्द जांगीड़, बाबूलाल कारोडिय़ा, सज्जन सैन, वार्डन सुभाष जाटोलिया, शंकरलाल साण्डेला, लालचन्द, सिलाई टीचर सुनीता जांगीड़, नीतू जांगीड़, सुमन जांगीड़, नीलम जांगीड़ सहित अनेक लोग उपस्थित थे। प्रदीप सराफ ने आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here