दादा क़ायम खाँ 600वाँ दिवस पर सुजानगढ में रकतदान शिविर में कुल 221 यूनिट रक्तदान

दादा क़ायम खाँ 600वाँ दिवस पर सुजानगढ में रकतदान शिविर सफलतापूर्वक कामयाब रहा शिविर में कुल 221 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया सुजानगढ के तमाम कायमखानी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अन्य सभी समाज के लोगों का साथ रहा ।

14 जुन का दिन सभी कायमखानी दादा कायम खाँ दिवस के रुप मे मनाते है पहले यह दिवस तमाम कायमखानी एकमय होकर चुरू जिले के ददरेवा गावँ मेँ मनाते थे फिर तमाम कायमखानी शरदारो ने फैसला किया कि दादा कायम खाँ दिवस एक जगह ना मनाकर सभी कायमखानी मिलकर यह दिवस अपने अपने शहरो और गांवो में मनाऐ और अपने शहरो में रकतदान शिविर का भी आयोजन रखे तभी से हमारे शहर सुजानगढ़ में ईस रकतदान शिविर का आयोजन 2009 से होता आया है सभी कायमखानी समाज और अन्य सभी समाज के सहयोग के ईस रकतदान शिविर का आयोजन होता है।

कायमखानी समाज और अन्य समाज का सहयोग रहा। शाहिद खान मुस्लिम महासभा अध्यक्ष, इरफान खान प्रदेश सचिव Nsui राजस्थान,राजा खान जिला महासचिव युवा कांग्रेस चूरू, नूर मोहमद खान,हारून खान, सौकत खान, आमिर खान, इमरान दोलतखनी, इरफान कायमखानी, शाकिर खान कादरी, सदाम खान कादरी…!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here