बाल भारती इन्टरनेशनल स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बाल भारती ग्रुप के निदेशक भागीरथमल पचार, व्यवस्थापक नोपाराम मण्डा, उच्च माध्यमिक के प्रधानाचार्य महेन्द्र देवल, माध्यमिक प्रधानाचार्य शांतिलाल शर्मा, प्रभारी मीरा जाखड़, बालिका विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मैना जानू द्वारा कक्षा 12 व 10 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों एवं पंचमी व अष्टमी में ए प्लस ग्रेड प्राप्त करने वाले बालक-बालिकाओं का माला पहना कर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया गया। समारोह में कुल 92 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रामलाल, शंकरलाल, भागीरथ, राकेश, विक्रम, गायत्रीलाल, उदाराम, राकेश, विकास, विष्णु, हरिश, दीपााम, मीना, उषा, मनीलाल, पिंकी, अंजू, पायल, मनीषा सहित उपस्थित स्टाफ सदस्यों ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवद्र्धन किया।