किसान सभा ने 9 सूत्री मांगो को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय राजस्थान किसान सभा द्वारा जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी रतनलाल स्वामी को ज्ञापन सौंपकर शहर की जनसमस्याए एवं जन अभाव अभियोग का निवारण करने की मांग की। ज्ञापन में मानसून की बरसात से पूर्व किसानों को बीज उपलब्ध करवाने, पेयजल आपूर्ति नियमित व सूचारू करने, बिजली की अघोषित कटौति बंद करने, राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों द्वारा बाजार की दवा नही लिखने के लिए पाबंद करने, आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने, टूटी सड़को का निर्माण करवाने, अवैद्य अतिक्रमण एंव अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करने, आबादी भूमि में शामिल कृषि भूमियों के आवासीय पट्टे की पत्रावलियों के निस्तारण करने की मांग की गयी। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में रामनारायण रूलाणिया, शंकरलाल बाबरिया, सुरेन्द्र भार्गव, हनुमानमल एचरा, मुमताज काजी, बजरंग सिंह राजपूत, नरसाराम रेवाड़, पूर्णाराम मेघवाल, रतनाराम गुलेरिया सहित किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here