वैगनार पलटी, दो बच्चों सहित एक ही परिवार के सात जने घायल

निकटवर्ती गांव चाडवास की गोलाई में वैगनार गाड़ी के पलटने से उसमें सवार एक ही परिवार के दो बच्चों सहित सात जने घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राम शर्मा अपने परिवार के साथ वैगनार गाड़ी में सवार होकर सालासर जा रहे थे। चाडवास की गोलाई में घुमाते समय गाड़ी पलट गई। जिससे उसमें सवार श्रीराम पुत्र गीगाराम उम्र 62 वर्ष, सरस्वती पत्नी श्रीराम उम्र 60 वर्ष, विनय पुत्र श्रीराम उम्र 35 वर्ष, सोनू पत्नी विनय उम्र 28 वर्ष, दिव्यम पुत्र विनय उम्र डेढ़ वर्ष सभी जाति शर्मा निवासीगण बीदासर तथा रीना पत्नी गिरधारी लाल उम्र 34 वर्ष और अमय पुत्र गिरधारी उम्र 05 वर्ष निवासीगण मुंबई घायल हो गए। घायलों को सुजानगढ़ के राजकीय चिकित्सालय लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जयपुर रैफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here